खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
सुबह एसएसजे यूनिवर्सिटी परिसर में युवक का शव दिखाई देने से सुबह से लोग दहशत में रहे। युवक पाण्डेखोला के समीप अथरबाड़ी का रहने वाला था।
आज सुबह यूनिवर्सिटी परिसर में युवक का शव दिखाई देने के बाद कुलपति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान विनोद सिंह चौहान उर्फ बाबी पुत्र भुवन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी अथरबाड़ी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक तीन चार दिन से अपने घर नही गया था । पुलिस ने पंचायतनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इधर युवक का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह युवक के आस पड़ोस के लोगों और उसके परिजन के साथ पहुंचे और इस मामले में जांच की मांग की।
पुलिस के अनुसार शव में चोट आदि के कोई निशान नही है और ना ही किसी तरह के विषाख्त पदार्थ के सेवन की संभावना दिख रही है।पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।युवक नशे का आदी था। युवक के पिता नही है और वह अपनी मां जानकी देवी के साथ अपने ननिहाल के पास रहता था।