अल्मोड़ा बैडमिंटन कप 2026-प्रायोजक नैनीताल बैंक ने जारी की प्रतियोगिता की टी शर्ट

अल्मोड़ा बैडमिंटन कप 2026 की तैयारियां जोरों पर है। प्रतियोगिता के प्रायोजक नैनीताल बैंक ने इसके ​प्रचार प्रसार के लिए कमर कस ली है। विगत…

Almora Badminton Cup 2026 - Sponsor Nainital Bank releases tournament T-shirt

अल्मोड़ा बैडमिंटन कप 2026 की तैयारियां जोरों पर है। प्रतियोगिता के प्रायोजक नैनीताल बैंक ने इसके ​प्रचार प्रसार के लिए कमर कस ली है। विगत सप्ताह अल्मोड़ा शहर के कई इलाकों में नैनीताल बैंक की ओर से होर्डिंग लगाई गई थी।

Almora Badminton Cup 2026 Sponsor Nainital Bank releases tournament T shirt


आज नैनीताल बैंक ने अल्मोड़ा बैडमिंटन कप 2026 की टीशर्ट जारी की।यह टूर्नामेंट 3 और 4 फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का प्रायोजक नैनीताल बैंक और आयोजक जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा है। येटूर्नामेंट भिन्न आयु वर्ग में बालक व बालिका वर्ग के साथ ओपन वर्ग में खेला जाएगा।


नैनीताल बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक दिगंबर कठैत,बैंक अधिकारी चंद्रशेखर तिवारी, शाखा प्रबंधक प्रकाश पुजारी, नवीन चुफाल,वंदना सुयाल,लक्ष्य मिश्रा व विजय सिंह बिष्ट उत्तराचंल बैडमिंटन संघ से बी एस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल तथा जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा से अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक,उपाध्यक्ष प्रशासन गोकुल मेहता, सचिव डॉ संतोष बिष्ट, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, प्रतीक मेहरा, अरविंद जोशी, हिमांशु राज आदि प्रचार प्रसार में जुटे हुए है।


आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क रखा गया है। मीडिया प्रभारी डीके जोशी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए जीवन बोरा प्रशिक्षक बैडमिंटन से उनके मोबाइल नंबर 7668068974 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply