shishu-mandir

Almora- लघु उद्यमियों को ऑनलाइन मार्केटप्लस से जोड़ने के लिए कार्यशाला आयोजित

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
fire broke out

अल्मोड़ा 03 अगस्त, 2022- अल्मोड़ा के हवालबाग में स्थित रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर में बुधवार को अमेजोन के साथ पार्टरशिपक कर कुमाऊॅ क्षेत्र के लघु उद्यमियों को ऑनलाइन मार्केटप्लस से जोड़ने के लिए एक दिवसीय पार्टनरशिपक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमेजोन प्लेटफार्म की और से मनोज ने प्रतिभाग किया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर से उद्यमी पहुॅचे इसके अतिरिक्त चम्पावत, पिथौरागढ़ व नैनीताल के उत्पाद भी यहॉ पहुॅचे।


कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को अमेजन के कारीगर प्लेटफार्म पर रजिस्टर किया गया जिससे इनके उत्पादों का फोटोशूट व कैटेलॉग तैयार जा सके साथ ही अगले एक वर्ष तक इन व्यवसायियों को अपनी सामग्री की जानकारी व प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रबन्धित करने में सहयोग किया जायेगा।

इस मुहिम के तहत 17 लघु उद्यमियों को जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में अमेजोन टीम की ओर से मनोज ने सभी को विस्तार मे जानकारी दी। इस कार्यक्रम में इन्क्यूबेशन मैनेजन योगेश भट्ट, अविनाश शुक्ला, कुंदन, महेन्द्र रौतेला सहित अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।