shishu-mandir

Almora- आवारा गोवंश को बाजपुर गौशाला में भेजने के लिए तैयारियां शुरू

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

अल्मोड़ा। नगर पालिका क्षेत्र को आवारा गोवंश से निजात दिलाने हेतु तथा आवारा गोवंश को पूर्व की भांति बाजपुर गौशाला भेजने की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही गौवंश के परिवहन के दौरान पशु क्रूरता नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी एमके यादव ने बताया कि इस समय नगर क्षेत्र में 30 – 35 आवारा बैल, सांड एवं गाय सड़कों पर रहती हैं, जिससे आमजन को कई समस्याएं उठानी पड़ती हैं। उन्होंने बताया कि इन पशुओं को बाजपुर गौशाला में भेजने के लिए तैयारियां शुरू हों गई हैं। मर्ताेलिया ने इस दौरान आवारा कुत्तों एवं बंदरों के आतंक से भी निजात दिलाने हेतु प्रभावी कदम उठाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान मुख्य पशुचिकित्साधिकारी उदय शंकर, तहसीलदार कुलदीप पांडे समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।