shishu-mandir

आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन प्राइज मनी टूर्नामेंट हैदराबाद में लक्ष्य सेन ने जीता एकल ख़िताब

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

स्पोर्टस डेस्क

new-modern
gyan-vigyan


आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में लक्ष्य सेन ने एकल स्पर्धा के खिताब पर कब्जा कर लिया है।यह प्रतियोगिता 18 से 23 जून तक खेली गई थी। गोपीचंद अकादमी हैदराबाद में कोचिंग प्राप्त कर रहे लक्ष्य ने कैग के राहुल यादव को 23-25 ,21-14 व 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

saraswati-bal-vidya-niketan
https://uttranews.com/2019/06/12/embarrassing-the-people-of-the-village-along-with-the-teenager-in-almora-have-done-same-gang-rape-open-matter-when-pregnant-two-siblings-and-father-son-included-in-the-accused/


लक्ष्य का फाइनल तक का सफ़र सीधे सेटों में जीत के साथ हुआ। प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने मध्य प्रदेश उत्तराखंड मूल के प्रतुल जोशी को 21-10 व 21-13 से हराया था। वही क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने उत्तर प्रदेश अंसल यादव को 22-20 व 21-12 से हराया। सेमी फाइनल में लक्ष्य ने तेलन्गाना के शिरिल वर्मा को 21-17 व 21-20 से हराया

https://uttranews.com/2019/06/23/breaking-uncontrollable-car-tricked-15-scouts/


लक्ष्य सेन के साथ टूर्नामेंट में उनकी होसला अफजाई के लिये कोच के रूप में उनके पिता डी के सेन मौजूद थे। इसी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने मिश्रित युगल में क्वार्टर फाइनल तक व चिराग सेन, बोधित जोशी व ध्रुव रावत ने प्री क्वार्टर तक का सफ़र तय किया।
लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि परउत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक व सचिव पुष्कर जैन,उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सी एल वर्मा, पूर्व पालिका सभासद हेम तिवारी सहित खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

https://uttranews.com/2019/02/26/car-on-fire-in-road-bailpadaw/?relatedposts_hit=1&relatedposts_origin=24075&relatedposts_position=0