
जानकारी के अनुसार गांव निवासी गणेश रोज सुबह की भांति आज भी मंदन करते हुए घर के नीचे नहर तक पहुच गया अचानक उसकी नजर नहर में चीतल को निगलता देख अजगर पर पड़ गयी| अजगर ने आधा चीतल को अपना निवाला बना लिया था गणेश ने जल्दी आवाज लगाकर ग्रामीणों को बुलाया ,इस बीच अजगर ने चीतल को छोड़ दिया| घर के नजदीक अजगर को देख लोगों में हड़कंप मच गया|
