थप्पड़ कांड के बाद आलोचकों पर भड़की कंगना,बोली तो आप रेप – कत्ल को भी सही मानते हैं ?

Advertisements Advertisements कंगना रणौत के थप्पड़ कांड के बाद सियासत में तो मामला गरमाया हुआ ही है, अब किसानों के बीच भी मामला गरमा गया…

n615671644171784746566037abf815309f4c209e7ad3de283c35f24e61eca807bb4c2a6d735e4efbc950f6
Advertisements
Advertisements

कंगना रणौत के थप्पड़ कांड के बाद सियासत में तो मामला गरमाया हुआ ही है, अब किसानों के बीच भी मामला गरमा गया है। CISF वैसे तो महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर द्वारा कंगना को थप्पड़ मारने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया है।

लेकिन यह सवाल तो पैदा हो रहा है कि क्या सुरक्षाकर्मियों के बीच भी लोग सुरक्षित हैं।इसी को लेकर कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपराध को लेकर कहा कि हर दुष्कर्मी, हत्यारा या चोर हमेशा अपराध करने के लिए एक मजबूत भावनात्मक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या वित्तीय कारण होता है।

कंगना ने कहा कि कोई भी अपराध बिना किसी कारण के नहीं किया जाता, लेकिन उनको दोषी ठहराया जाता है, सजा सुनाई जाती है, जेल में डाला जाता है।