प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन कर इतिहास बना दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री खुद तिरंगा लेकर ब्रिज पर पहुंचे और वहां कुछ देर चहलकदमी की। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं।
ये पुल तकनीक और ताकत दोनों का शानदार उदाहरण है। इसे चिनाब नदी के ऊपर बनाया गया है और ये ऊंचाई में पेरिस के एफिल टॉवर से भी बड़ा है। नदी के तल से इसकी ऊंचाई करीब 359 मीटर है और इसकी लंबाई 1315 मीटर तक जाती है।
इस ब्रिज को बनाने में करीब 28 हजार टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है। इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि ये माइनस 40 डिग्री तक की ठंड और तेज भूकंप के झटकों को भी सह सके। इतना ही नहीं ये पुल 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं को भी झेलने में सक्षम है।
इस खास दिन प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जो कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। इस ट्रेन के चलने से सफर का वक्त काफी कम हो जाएगा और कश्मीर का पर्यटन और व्यापार दोनों ही रफ्तार पकड़ेंगे।
खासकर बागवानी से जुड़े किसानों को अब एक बेहतर रास्ता मिल जाएगा अपने फलों को देश के बाकी हिस्सों तक पहुंचाने के लिए। अब तक उन्हें अक्सर हाईवे बंद होने से नुकसान उठाना पड़ता था।
यह रेल प्रोजेक्ट सिर्फ आम लोगों के लिए ही नहीं बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी बड़ा कदम साबित होगा। इससे सेना को सीमाओं तक पहुंचने में आसानी होगी और हथियार व जरूरी सामान भी समय पर भेजा जा सकेगा।
चिनाब ब्रिज और नई वंदे भारत ट्रेन जम्मू कश्मीर में तरक्की का एक नया दौर शुरू करने जा रहे हैं।