पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच आसमान में भी जंग, एयरस्पेस पाबंदियां बढ़ीं

Advertisements Advertisements पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और अमेरिका के रिश्तों में जहां खटास बढ़ गई है, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ…

n66553183117480096567995097110889ddde440c2adc9fc0fb190a094c9f4164a33f730ee20d8db588b383
Advertisements
Advertisements

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और अमेरिका के रिश्तों में जहां खटास बढ़ गई है, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सख्ती भी थमने का नाम नहीं ले रही है। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए इस हमले का जवाब देने के बाद अब भारत ने एक और बड़ा कदम उठाया है।

भारत ने पाकिस्तान के लिए अपने हवाई रास्ते को एक और महीने तक पूरी तरह बंद रखने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार की ओर से नोटम जारी कर दिया गया है। इस नोटम में साफ कहा गया है कि यह पाबंदी 23 जून 2025 तक लागू रहेगी। यानी अब पाकिस्तान की कोई भी उड़ान भारत के हवाई रास्ते से नहीं गुजर पाएगी।

भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान भी बौखला गया है। उसने भी जवाबी फैसला लेते हुए भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई रास्ते को बंद रखने की मियाद बढ़ा दी है। पाकिस्तान की एविएशन अथॉरिटी ने भी शुक्रवार को नोटम जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि भारत की उड़ानें 24 जून तक पाकिस्तान के आसमान से नहीं गुजर सकेंगी।

भारत की तरफ से जो नोटम जारी किया गया है, उसमें साफ लिखा है कि पाकिस्तान में पंजीकृत किसी भी विमान को भारत के हवाई क्षेत्र में उड़ान की इजाजत नहीं दी जाएगी। चाहे वह कोई भी एयरलाइन हो या किसी निजी कंपनी का विमान। यहां तक कि इसमें पाकिस्तानी सेना के विमान भी शामिल हैं।

पाकिस्तान की ओर से भी यही सख्ती बरती जा रही है। लेकिन इस सख्ती के पीछे दोनों देशों के बीच गहराता तनाव ही सबसे बड़ी वजह है।