देहरादून के रानीपोखरी इलाके में गुरुवार की शाम को एक सड़क हादसे ने माहौल को पूरी तरह से बिगाड़ दिया था. सूर्यधार रोड पर भोगपुर के पास स्कॉर्पियो और वरना कार आपस में टकरा गई. इसके बाद जो हुआ वो बेहद डरावना था. दोनों पक्षों के लोग पहले बहस में उलझे. फिर मामला इतनी तेजी से बढ़ा कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. कुछ ही देर में पत्थर चलने लगे और सड़क पर अफरा तफरी मच गई.
हिंसा तब और भड़क गई जब एक पक्ष के युवक ने गुस्से में आकर दूसरे पक्ष के एक लड़के को गाड़ी से कुचल दिया. ये मंजर देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए. वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. हर कोई खुद को बचाने की कोशिश में भागने लगा.
इस पूरे बवाल की सूचना जब पुलिस को मिली तो रानीपोखरी थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने हालात को संभाला और पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस जांच में पता चला कि स्कॉर्पियो जिसका नंबर यूके 07 एफ डब्ल्यू 7383 है और वरना कार जिसका नंबर यूके 07 डीसी 2121 है. ये दोनों गाड़ियां आपस में भिड़ी थीं. इसके बाद जो बहस शुरू हुई उसने हिंसा का रूप ले लिया था.
पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल नौ लोगों को पकड़ लिया है. पकड़े गए युवकों में शिवम ऋषि चौधरी जस्सी सिंह आदर्श कुमार सूर्यांश आदित्य पेटवाल अंगद गौड़ सोनू और ऋषि वर्मा शामिल हैं. ये सभी देहरादून और टिहरी के अलग अलग इलाकों से ताल्लुक रखते हैं.
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सीज कर लिया है. ये कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई है. साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने साफ किया है कि सड़क पर इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दून पुलिस ने ये भी कहा है कि ऐसे मामलों को दोबारा होने से रोकने के लिए आगे और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.
इस घटना के बाद रानीपोखरी इलाके में तनाव जरूर बना हुआ है लेकिन पुलिस का दावा है कि हालात अब काबू में हैं.