shishu-mandir

अल्मोड़ा— नियमों की अवहेलना (Violation of rules) पर 41 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, तीन वाहन सीज

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read

Action against 41 people for violation of rules

अल्मोड़ा, 12 जून 2020
लॉक डाउन के दौरान नियमों की अवहेलना (Violation of rules) करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. जनपद के अलग—अलग थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर 41 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

new-modern
gyan-vigyan

11 जून यानि बीते गुरुवार को लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन (Violation of rules) करने पर रानीखेत पुलिस द्वारा- 4, सोमेश्वर-1, भतरौजखान-6, द्वाराहट-3, लमगड़ा- 8, दन्या-3 कुल 25 व्यक्तियों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्रवाई कर 6500 रुपये का संयोजन जमा करवाया गया.

saraswati-bal-vidya-niketan

यातायात नियमों की अवहेलना (Violation of rules) करने पर 16 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया गया.

इसके अलावा तीन वाहनों चालक बालम सिंह, निवासी सिकुड़ा वाहन संख्या यूके-04आर-5063, राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम सैनोली जैंती वाहन संख्या यूके 04 सीए- 3283 व पंकज राणा, निवासी तल्ली मिरई द्वाराहाट वाहन संख्या यूके 01बी-9468 के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई कर उक्त तीनों वाहनों को सीज किया गया हैं.

कृपया हमारे youtubeचैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/