खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डा. एसएस संधू ने सचिवालय में शासन और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के सभी कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन करने के बारे में निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति में एसीआर का उपलब्ध न होना बड़ा कारण रहा है। अच्छा कार्य कर रहे कार्मिक भी एसीआर की उपलब्धता न होने या अन्य कारण से पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि एसीआर प्रक्रिया को ऑनलाइन कर इस समस्या से बचा जा सकता है।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की एसीआर ऑनलाइन ही की जाए। पुरानी एसीआर को स्कैन कर अपलोड किया जाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।