shishu-mandir

अच्छी खबर : शिक्षिका के प्रयासों से बच्चों की मिला फर्नीचर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। यहा धौलादेवी विकास खण्ड के एक इंटर कालेज में शिक्षिका की पहल के बाद बच्चों के लिये फर्नीचर की व्यवस्था हो गयी है। मामला राजकीय इंटर कालेज आरा सल्पड़ का है। इस विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका राधा लसपाल के प्रयासों से विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था हो पायी है। राधा लस्पाल द्वारा पूर्व में ओरियेंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों को ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था जिसके बाद इन्श्योरेंश कम्पनी ने कारपोरेट सोशल रिस्पोंसबिलिटी ( सीएसआर ) फंड से विद्यालय के बच्चों के लिये फर्नीचर की व्यवस्था कर दी है। फर्नीचर की व्यवस्था होने से विद्यालय के छात्रों एवं अभिवावकों में खुशी की लहर है। लोगों ने ओरियेंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एवं अध्यापिका राधा लस्पाल का आभार जताया है।

new-modern
gyan-vigyan