shishu-mandir

उत्तराखंड में कम्प्यूटर computer विषय को अनिवार्यता देकर पद सृजन एवं नियुक्ति का आम आदमी पार्टी AAP ने किया पूर्ण समर्थन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

AAP party is supporting computer education in uttarakhand

Screenshot-5

पिथौरागढ़ 4 जुलाई 2020- उत्तराखंड कम्प्यूटर ग्रेजुएट संघ पिथौरागढ़ इकाई द्वारा आम आदमी पार्टी के 3 बार के विधायक (दिल्ली विधानसभा) / प्रभारी उत्तराखंड प्रदेश (2022 विधानसभा चुनाव) दिनेश मोहनिया के पिथौरागढ़ में प्रथम बार आगमन पर स्वागत किया तथा देश के भविष्य की प्रगति के लिए आवश्यक विषय- ‘उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा में कक्षा 1 से 12 तक कम्प्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता, कम्प्यूटर शिक्षकों के पद सृजन तथा नियुक्ति’ पर ज्ञापन दिया।

new-modern
gyan-vigyan
uru advt

इस विषय पर दिनेश मोहनिया ने कहा कि जिस प्रकार वर्ष 2017 में दिल्ली विद्यालयी शिक्षा में सरकारी स्कूलों में PGT एवं TGT स्तर में 1100 पदों पर कम्प्यूटर अध्यापकों को नियमित नियुक्ति केजरीवाल सरकार द्वारा प्रदान की गई है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड में स्थाई कम्प्यूटर अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी और ये तभी सम्भव हो पायेगा जब आप की उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत सरकार आएगी।

kitm add 1

उत्तराखंड कंप्यूटर ग्रेजुएट संघ पिथौरागढ़ की ओर से संगठन प्रमुख पुनीत वर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के संघठन मंत्री, प्रभारी कुमाऊँ मंडल अमित जोशी के सहयोग का असर है कि आज आम आदमी पार्टी के द्वारा उत्तराखंड कम्प्यूटर ग्रेजुएट संघ की इस मांग को पुरज़ोर तरीके से स्वीकार करते हुए आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी मैनिफेस्टो में इस विषय को अनिवार्यतः जगह प्रदान की गई है ।

कहा कि उत्तराखंड कम्प्यूटर प्रशिक्षित बेरोजगार संघ आम आदमी पार्टी के इस सहयोग के लिए तहे दिल से शुक्र गुजार हैं। विगत 15 वर्षों से संगठन विभिन्न सरकारों से इस विषय पर मांग कर चुका है परंतु पहली बार किसी पार्टी द्वारा सीधा एवं स्पष्ट आश्वासन कम वादा उत्तराखंड प्रशिक्षित कम्प्यूटर ग्रेजुएट संघ के लिए किया गया है।

देखें वीडियो