shishu-mandir

मात्र 10 साल में ही आम आदमी पार्टी बन गई राष्ट्रीय पार्टी

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में हालांकि आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा फिर भी गुजरात विधानसभा में मिले 12.80% मतों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में मदद की है। मात्र 10 साल में ही आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए गुजरात के लोगों का शुक्रिया किया है, साथ ही देशभर की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए कम से कम तीन राज्यों में लोकसभा की दो फीसदी सीटें हासिल करनी होती हैं या चार राज्यों में प्रदेश स्तर की पार्टी का दर्जा हासिल करना होता है। आप की दिल्ली और पंजाब में सरकार है जबकि गोवा में उसे 6% वोट मिले थे। अब गुजरात में 12% वोट पाकर वह राष्ट्रीय पार्टी बनने की हकदार हो गई है।