shishu-mandir

Almora- ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बाल विकास मंत्री को किया गया सम्मानित

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोडा। ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों/ऑगनबाड़ी सहायिकाओं एवं मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले मानदेय में वृद्वि करने के साथ ही उसी दिन शासनादेश जारी किये जाने के सम्बन्ध में आज उत्तराचंल ऑगनबाड़ी कर्मचारी संघ, अल्मोड़ा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह रामलीला मैदान खत्याडी में मंत्री बाल विकास रेखा आर्या का फूल मालाओं व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा वर्तमान में अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। उन योजनाओं का लाभ ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आम जन मानस व आम महिलाओं तक पहुॅचाया है। उन्होंने कहा कि ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उत्तराखण्ड की आने वाली पीढ़ी को तैयार करने व महिलाओं, बच्चों को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससें हमने एक स्वस्थ्य उत्तराखण्ड बनाने का प्रयास किया है।

मंत्री ने कहा कि जल्दी ही मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना का शुभारम्भ किया जायेगा जिसमें गर्भवती महिलाओं को प्रोटीनयुक्त भोजन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए विभाग द्वारा एक रूपये में सेनटरी पैड उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने मातृ शक्ति का कदम-कदम पर सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक योजनायें चलायी गयी है जिसके माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है।

कहा कि कोरोना काल में हमारी ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों/ऑगनबाड़ी सहायिकाओं एवं मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जो बेहतर कार्य किया है वे अपने आप में सराहनीय है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान माल राजेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, बहादुर सिंह कनवाल, सरपंच खत्याड़ी राजेन्द्र सिंह बनवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद सहित अनेक ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियॉ उपस्थित रहीं।