6 साल पहले लापता हुआ था उत्तर प्रदेश का युवक फिर बद्रीनाथ स्वर्गारोहिणी ट्रैक पर मिला कंकाल

Advertisements Advertisements उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से 6 वर्ष पहले लापता एक युवक का कंकाल बद्रीनाथ स्वर्ग रोहिणी ट्रैक पर लक्ष्मी वन में पत्थरों…

n6642744101747276443649accd2d9ddf6de1305d976181f11d2eb6f10222f61853eedb1716deafc08d2505
Advertisements
Advertisements

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से 6 वर्ष पहले लापता एक युवक का कंकाल बद्रीनाथ स्वर्ग रोहिणी ट्रैक पर लक्ष्मी वन में पत्थरों के नीचे पड़ा मिला है। युवक के पास एक बैग भी मिला है जिसमें कपड़े आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल सिम, जैकेट और 2700 रुपए भी हैं।


पुलिस ने आधार कार्ड में दर्ज पते पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक 6 वर्ष पहले लापता हुआ था। वर्ष 2019 में बद्रीनाथ धाम में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।


आइटीबीपी के जवान को लक्ष्मी वन में गश्त कर रहे थे। अचानक पत्थर के नीचे कंकाल पड़ा मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। खोपड़ी और हड्डियां अलग-अलग जगह पर पड़ी थी।


इसके पास एक बैग भी मिला था जिसमें आधार कार्ड में नाम और पता आशुतोष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम कुम्हारिया हजरतपुर सीतापुर यूपी दर्ज था। उम्र 27 वर्ष दर्ज थी।


पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि स्वजन से बात करने पर पता चला कि आशुतोष कुमार वर्ष 2019 से लापता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बदरीनाथ पहुंचा हो।

हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वह यहां कैसे पहुंचा और मौत के कारण क्या रहे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार स्वजन के आने पर इस बारे में और विस्तृत जानकारी मिल सकेगी