लालकुआं में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन फरार

Advertisements Advertisements लालकुआं कोतवाली इलाके में रविवार सुबह करीब पांच बजे एक भयावह सड़क हादसा हुआ है जहां एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को…

Tragic road accident in Uttarakhand
Advertisements
Advertisements

लालकुआं कोतवाली इलाके में रविवार सुबह करीब पांच बजे एक भयावह सड़क हादसा हुआ है जहां एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया है। यह हादसा नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुभाष नगर और शमशान घाट के बीच हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक की पहचान करने में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक युवक की उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में पहचान की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को सुशीला तिवारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस का कहना है कि शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।