मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव संभल खेड़ा में एक बेहद दर्दनाक घटना घटी। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है गौरव पुत्र सतपाल(28 वर्ष), निवासी ग्राम सम्भलहेडा, मुज़फ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। परिजनों का कहना है कि शाम को वह गांव आया था और मंगलवार को वापस अस्पताल में काम करने के लिए गया था। 20 तारीख की रात 11:00 बजे रेलवे ट्रैक के पास वह घूमता हुआ फोन पर बातें कर रहा था।
बात करते समय अचानक ट्रेन के आने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे की सूचना जब सम्भलहेड़ा में रहने वाले मृतक के परिजनों को मिली, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने बताया कि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है हालांकि मामले की गहन जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनो ने दोपहर बाद गौरव का शुक्रताल श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया गौरव की एक लड़की(4वर्ष) भी है।ग्रामीणों और परिचितों ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।