एयर इंडिया हादसे में इंग्लैंड जा रहे युवा क्रिकेटर की मौत, टीम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अहमदाबाद से लंदन के लिए निकली एयर इंडिया की फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी वैसे ही कुछ मिनट बाद ही हादसे का शिकार हो…

n66878514617501554719736651afdb906373d07b1bc19ba4ea529a05c56c051b1f743fda8a36b77db9000d

अहमदाबाद से लंदन के लिए निकली एयर इंडिया की फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी वैसे ही कुछ मिनट बाद ही हादसे का शिकार हो गई। जहाज सीधे मेडिकल कॉलेज और सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिरा जिससे आग की तेज लपटें उठने लगीं और चारों तरफ चीखपुकार मच गई। हादसे में विमान में बैठे दो सौ इकतालीस लोगों समेत हॉस्टल में मौजूद कई लोगों की जान चली गई। कुल मौतों का आंकड़ा दो सौ पचहत्तर तक पहुंच गया।

मारे गए लोगों में दीर्ध पटेल भी शामिल थे जो एक उभरते हुए क्रिकेटर थे और इंग्लैंड के लीड्स शहर के क्लब से जुड़े थे। दीर्ध ने पढ़ाई हडर्सफ़ील्ड यूनिवर्सिटी से की थी और हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में एक नई नौकरी भी शुरू की थी। क्लब ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखा कि वे बेहद दुखी हैं और उनकी संवेदनाएं दीर्ध के परिवार और दोस्तों के साथ हैं।

हादसे के बाद इंग्लैंड में भी माहौल गमगीन हो गया। लीग के एक प्रवक्ता ने कहा कि दीर्ध आगे भी क्रिकेट खेलते रहना चाहते थे और अपने करियर को लेकर गंभीर थे। उनके भाई कृतिक पहले से ही पूल क्लब के लिए खेल चुके हैं। वीकेंड में दोनों क्लबों ने अपने मैच से पहले एक मिनट का मौन रखकर दीर्ध को श्रद्धांजलि दी।

इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी की भी जान चली गई। वह लंदन अपने परिवार से मिलने जा रहे थे जब यह प्लेन हादसे का शिकार हुआ। सोमवार सोलह जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया।