ओमीक्रॉन तीन स्थित मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में बुधवार रात आई आंधी से बड़ा हादसा हो गया। आंधी से एक ग्रिल महिला के ऊपर गिरी जिसकी वजह से महिला का सिर धड़ से अलग हो गया जबकि उसका नाती भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं निवासियों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उसे पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
सोसाइटी के टावर सन-4 में जितेंद्र अपने परिवार के साथ रहते है। बुधवार रात उनकी सांस सुनीता (50) अपने दो साल के नाती के साथ सोसाइटी में टल रही थी। आंधी आने पर वह टावर के अंदर की तरफ दौड़कर जा रही थी तभी 22वीं मंजिल पर रखी ग्रिल ऊपर से आकर बुजुर्ग महिला की गर्दन पर गिर गई जिससे महिला का की गर्दन धड़ से अलग हो गई और नाती भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत होने पर उसे वहां से नोएडा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया उसके सिर पर भी गंभीर चोटे आई हैं।
वहीं, घटना के बाद से सोसाइटी निवासियों में रोष है। उनको आरोप है कि ग्रिल को शॉफ्ट के ऊपर रखा गया था, ताकि पानी या अन्य सामान अंदर नहीं जा सके, लेकिन ग्रिल को स्थायी तौर पर नहीं लगी थी। इस कारण तेज हवा के कारण नीचे गिर गई। पूर्व में भी कुछ सामान इसी तरह नीचे गिरने की घटना हो चुकी है। बिल्डर अगर अपनी जिम्मेदारी सही से निभाता तो यह हादसा नहीं होता।
घटना के बाद निवासियों में काफी गुस्सा है पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच चल रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में पास की निर्माणाधीन परियोजना से लोहे की रॉड गिरने के कारण 4 से 5 वाहन क्षतिग्रस्त हुए। इसके साथ ही अजनारा होम्स सोसाइटी के पास पेड़ गिरने से चार-पांच गाड़ियों के शीशे टूटे।
इसके साथ ही एटीएस के पीछे नाले में गाड़ी गिर गई। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार लोग सुरक्षित है। वहीं जारचा में पेड़ गिरने से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दादरी की जीटी रोड भी पेड़ गिरने से काफी देर तक जाम रही। कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुल सका।
वहीं ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टर की मुख्य सड़क और सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट के पोल गिर गए। कई पेड़ के गिर जाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुईं।