केदारनाथ के दर्शन कर के वापस लौट रही थी महिला तभी अचानक हो गई मौत, जानिए इसके पीछे की वजह

हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल में एक और 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए इन दोनों भक्तों की भारी भीड़ जमा हो…

n6688099601750169501508dc36c9496f443639431a942496fb7b3adb381ca92c3f8f1c2328b6be4c87ed88

हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल में एक और 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए इन दोनों भक्तों की भारी भीड़ जमा हो रही है। इसी उमंग और उत्साह के साथ केदार बाबा के दर्शन के लिए मध्य प्रदेश से एक महिला श्रद्धालु भी आई थी लेकिन वापस लौटते समय हालात सामान्य नहीं रहे और महिला श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। इस दुखद मौत से हर कोई हैरान था।


महिला की पहचान सुमित्रा बाई जो की 45 वर्ष की थी पत्नी रंगलाल निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वापस लौट रही थी तभी गौरीकुंड के पास अचानक एक हादसा हो गया।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात 10:27 पर सेक्टर अधिकारी, गौरीकुंड द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला यात्री की गौरीकुंड गेट के पास अचानक तबियत खराब हो गयी है।


महिला की तबीयत अचानक खराब होने की सूचना मिलने पर जिला आपदा राहत दल की टीम, गौरीकुंड द्वारा मौके पर पहुँचकर, उक्त महिला यात्री को गौरीकुंड अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, वहाँ मौजूद डॉक्टरों ने जांच करके बताया कि महिला श्रद्धालु की मौत हो चुकी है।

इसके बाद टीम द्वारा उक्त महिला यात्री के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड बस अड्डा तक लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भिजवाया गया।
यात्रा में शामिल होने आ रहे तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी हैरान करने वाली बातें भी सामने आ रही है ऋषिकेश में चार धाम ट्रांजिट केंद्र में इस यात्रा कल में अभी तक 1390 यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण में यात्रा के लिए अनफिट घोषित करने की बात भी सामने आई है।

लेकिन उनके यात्रा पर जाने की जिद के चलते वचन पत्र लेकर उन्हें चारधाम यात्रा पर जाने दिया गया है। इस तरह कई लोगों के रास्ते में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करने की खबर सामने आई है।