सेल्फी लेते वक्त नहर में गिरी महिला, तेज बहाव में बहकर हुई लापता

कासगंज जिले के नदरई हजारा नहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बृहस्पतिवार की शाम एक महिला सेल्फी लेते हुए अचानक नहर में गिर…

IMG 20250516 WA0117

कासगंज जिले के नदरई हजारा नहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बृहस्पतिवार की शाम एक महिला सेल्फी लेते हुए अचानक नहर में गिर गई और देखते ही देखते पानी में गायब हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ पिकनिक मनाने आई थी।

बदायूं जिले के बिल्सी थाना इलाके के रहने वाले सहाने आलम अपनी पत्नी शबाना और दोनों बच्चों को लेकर घुमाने निकले थे। जब परिवार नहर के किनारे पहुंचा तो शबाना ने वहां खड़े होकर मोबाइल से तस्वीर खींचनी चाही। लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे पानी में जा गिरी।

पति ने जैसे ही देखा वैसे ही शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े। कुछ ही देर में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों से पूरी जानकारी ली।

इसके बाद पीएसी की टीम और स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। नहर में डूबी महिला की तलाश जारी है। इस बारे में सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि महिला की तलाश पूरी गंभीरता से की जा रही है और कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द उसे ढूंढा जा सके।