सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास कानपुर सागर नेशनल हाईवे में 12 घंटे के अंदर फिर सड़क हादसा हो गया जिसमें एक मासूम समेत तो बारातियो कि मौके परी मौत हो गए।
वहीं पांच अन्य बाराती घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया पुलिस ने सोमवार को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार मारुति इको वैन हाइवे में ग्राम नारायण पुर के पास से गुजर रही थी तभी अज्ञात वाहन ने उसे ऐसी टक्कर मारी कि वैन चकनाचूर हो गई और उसमें सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना सुमेरपुर पुलिस मौके पर आई और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने शोभित (11), पुत्र मस्तराम, निवासी इमिलिया खुर्द बांध, थाना कालपी, जनपद जालौन और सौरभ पाल (23), पुत्र जगदीश पाल, निवासी करियापुर, थाना भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात को मृत घोषित कर दिया। अन्य पाँच घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पंचायतनामा आदि विधिक कार्यवाही की गई है। उधर, टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
थाना प्रभारी अनूप सिंह ने सोमवार को बताया कि हादसे के बाद मौके से फरार वाहन चालक की तलाश कराई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चालक गिरफ्तार किया जाएगा।