लंच टाइम में दूसरी क्लास में बैठा छात्र, शिक्षक ने जमीन पर पटककर बरसाए घूंसे

हरदोई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र को उसके ही शिक्षक ने बुरी तरह…

n6819815291758450765290ac8adb6e493c7167b53aa030a288266ce19a1917b5fe691990981cc0516bc7cc

हरदोई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र को उसके ही शिक्षक ने बुरी तरह पीट दिया। मामला उस वक्त का है जब लंच टाइम में छात्र अपनी क्लास छोड़कर दूसरी क्लास में जाकर बैठ गया था। इसी बात पर नाराज शिक्षक ने पहले उसे डांटा और फिर जमीन पर गिराकर बेरहमी से लात घूंसे बरसा दिए। पिटाई इतनी ज्यादा थी कि छात्र का शर्ट तक फट गया लेकिन शिक्षक का गुस्सा कम नहीं हुआ।

इस दौरान आरोप है कि कई अन्य शिक्षक भी मौके पर मौजूद थे लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया। बाद में छात्र को प्रधानाचार्य के कमरे में ले जाया गया जहां उसे फिर से पीटा गया और मुर्गा बनाकर खड़ा किया गया। लगातार मार खाने से डरा सहमा छात्र घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। यह सुनकर परिवार हैरान रह गया और तुरंत थाने जाकर तहरीर दी।

पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन नामजद समेत कुल पांच शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और अधिकारियों ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसे देखकर लोग आक्रोश जता रहे हैं और संबंधित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 सितंबर को नाघेट रोड स्थित स्कूल में छात्र के साथ अध्यापकों द्वारा मारपीट की गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।