तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला तीन भाइयों को, बहन की शादी के 1 दिन पहले ही तीनों की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

Advertisements Advertisements बिहार के वैशाली जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है।यहां बहन की शादी के पहले उसके तीन भाइयों की सड़क हादसे…

Screenshot 20250505 145932 Dailyhunt
Advertisements
Advertisements

बिहार के वैशाली जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है।यहां बहन की शादी के पहले उसके तीन भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी वही चीख पुकार मच गई।

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार को हाजीपुर महनार मेन रोड पर हुआ। मृतकों की पहचान सोनू कुमार, राजीव कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू की बहन की आज सोमवार को बारात आने वाली थी।


रविवार को मड़वा की रस्म थी। वही भोज की तैयारी के लिए सोनू अपने दो चेहरे भाइयों के साथ बाइक से दही लेने बाजार जा रहा था। बाजार से लौटते समय चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया।

इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इधर तीनों भाइयों की मौत के बाद बहन की शादी रोकनी पड़ी। गांव में मातम का माहौल पसर गया।