shishu-mandir

Almora Breaking::: 2 लाख से अधिक कीमत के अवैध गांजा के साथ एक तस्कर दबोचा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

6826e97c24f0ced551ac2a0450133276

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में भतरौंजखान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। 

बीते रविवार को भतरौंजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केंद्र मोहान के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वाहन संख्या- UK07-AX-0816 की चेकिंग करने पर वाहन में सवार अभियुक्त संतोष कुमार (32) पुत्र दयानन्द शर्मा, निवासी ग्राम अनीसानंगली, स्योहारा, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के कब्जे से प्लास्टिक के 4 अलग—अलग कट्टों से कुल 55.440 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद की गई। पुलिस गांजा की कीमत 2,21,760 रुपये आंक रही है। 

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना भतरौजखान में NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। अभियुक्त केे खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि अभियुक्त सल्ट के ग्रामीण इलाके से गांजा खरीदकर बिजनौर, उत्तर प्रदेश में बेचकर अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु ले जा रहा था। अभियुक्त पेशे से चालक है। 

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनीश अहमद के अलावा कांस्टेबल नवीन पाण्डे, संदीप सिंह,  सतपाल सिंह व वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।