साधु के भेष में आए व्यक्ति ने उठा लिया एक नाबालिग लड़की को, सीसीटीवी में हुआ खुलासा, जाने मामला

Advertisements Advertisements लुधियाना स्थानीय ढंडारी खुर्द क्षेत्र से करीब तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग लड़की को फोकल प्वाइंट थाना पुलिस ने…

n6640649371747099405947973de61b2b3e451e544cc319e5533732f2cb81a53b7535729710f9eab4c524b4
Advertisements
Advertisements

लुधियाना स्थानीय ढंडारी खुर्द क्षेत्र से करीब तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग लड़की को फोकल प्वाइंट थाना पुलिस ने उत्तराखंड से बरामद कर लिया है।


पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी नकली साधु बनकर इलाके में आया था और लड़की को बहला-फुसलाकर उत्तराखंड ले गया था।


एडीसीपी मनदीप सिंह, एसीपी जसबिंदर सिंह ने बताया कि ढंडारी खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने चौकी ढंडारी कलां में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 10 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई जब पति-पत्नी काम पर गए हुए थे। वे शाम को लौटे तो लड़की गायब थी।


इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो लड़की एक साधु के साथ जाते हुए दिखाई दी। जांच की तो पता चला की घटना को बिहार के छपरा जिले के निवासी ओमप्रकाश ने अंजाम दिया है जो लड़की को अपने साथ उत्तराखंड ले गया।


सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्चों की मेडिकल जांच कराई है और रिपोर्ट आने के बाद अपराध दर में इजाफा किया जाएगा।