चलते लोडर वाहन में अचानक लगी आग सारा सामान जलकर हुआ राख

Advertisements Advertisements ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सौड़पाणी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया। जब चलती गाड़ी में अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा…

n6635119871746707613220ae4c9199150d35f719b79d9fb4dba44980213a2b8904ab4238b39202c3704ae8
Advertisements
Advertisements

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सौड़पाणी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया। जब चलती गाड़ी में अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से गुप्तकाशी जा रहे एक लोडर वाहन में आग लग गई। और पल भर में सारा माल जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी रोजाना की तरह स्थानीय दुकानदारों के लिए सामान पहुंचाने का काम करती थी। जिसमें पत्ते। गिलास। दौने। फिनाइल और जलजीरा जैसे सामान लदे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोडर गाड़ी सड़क पर तेज़ी से जा रही थी। तभी पीछे से धुआं उठता दिखा। और लपटें निकलने लगीं। तभी कुछ वाहन चालकों ने शोर मचाकर ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी। ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बहुत कोशिश की। लेकिन तब तक आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। राहत की बात ये रही कि लोडर चला रहा दीपक। जो रुड़की का रहने वाला बताया जा रहा है। वह इस घटना में बाल-बाल बच गया।

फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर चलती गाड़ी में आग कैसे लगी। घटना ने हाईवे पर चल रहे लोगों में डर का माहौल बना दिया है। क्योंकि अगर समय पर आग पर किसी का ध्यान न गया होता। तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।