प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से कुछ ही दूरी पर अमरावती में वेंकटपालेम एन सेवन रोड पर आग भड़क उठी यह हादसा तब हुआ जब अमरावती में पुनर्निर्माण कार्यों के उद्घाटन का कार्यक्रम चल रहा था आग इतनी जबरदस्त थी कि एलएंडटी कंपनी के करोड़ों के पाइप देखते ही देखते जलकर खाक हो गए।
जिस जगह प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था वहां से महज छह किलोमीटर दूर ये घटना हुई इसको लेकर अब लोगों में चिंता है हर तरफ यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये कोई हादसा था या इसके पीछे कोई साजिश है जांच एजेंसियां हर पहलू को खंगाल रही हैं।
जानकारी के मुताबिक अमरावती के निर्माण के लिए जो पाइप रखे गए थे उनमें आग लग गई मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था नंदयाला कादिरी और आसपास से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू में करने में काफी वक्त लगा।
जहां आग लगी वहां कुल नौ सौ इकतालीस पाइप रखे हुए थे इनमें से कई पूरी तरह से बर्बाद हो गए बताया जा रहा है कि जले हुए पाइपों की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये है खास बात ये रही कि उन्हीं पाइपों के पास करीब दस करोड़ रुपये के और पाइप भी रखे थे लेकिन फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग को आगे बढ़ने से रोक लिया।
अब आग लगने की वजह जानने के लिए फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं जले हुए पाइपों के सैंपल और मौके से मिले दूसरे साक्ष्य जांच के लिए जुटाए गए हैं पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी कंपनी की ओर से इस घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है चाहे वो हादसा हो या फिर जानबूझकर की गई कोई कार्रवाई।