प्रधानमंत्री की सभा स्थल से कुछ दूरी पर हुआ अग्निकांड, कड़ी मशक्कत पाया काबू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से कुछ ही दूरी पर अमरावती में वेंकटपालेम एन सेवन रोड पर आग भड़क उठी यह हादसा तब हुआ जब…

1200 675 24090126 thumbnail 16x9 fire

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से कुछ ही दूरी पर अमरावती में वेंकटपालेम एन सेवन रोड पर आग भड़क उठी यह हादसा तब हुआ जब अमरावती में पुनर्निर्माण कार्यों के उद्घाटन का कार्यक्रम चल रहा था आग इतनी जबरदस्त थी कि एलएंडटी कंपनी के करोड़ों के पाइप देखते ही देखते जलकर खाक हो गए

जिस जगह प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था वहां से महज छह किलोमीटर दूर ये घटना हुई इसको लेकर अब लोगों में चिंता है हर तरफ यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये कोई हादसा था या इसके पीछे कोई साजिश है जांच एजेंसियां हर पहलू को खंगाल रही हैं

जानकारी के मुताबिक अमरावती के निर्माण के लिए जो पाइप रखे गए थे उनमें आग लग गई मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था नंदयाला कादिरी और आसपास से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू में करने में काफी वक्त लगा

जहां आग लगी वहां कुल नौ सौ इकतालीस पाइप रखे हुए थे इनमें से कई पूरी तरह से बर्बाद हो गए बताया जा रहा है कि जले हुए पाइपों की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये है खास बात ये रही कि उन्हीं पाइपों के पास करीब दस करोड़ रुपये के और पाइप भी रखे थे लेकिन फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग को आगे बढ़ने से रोक लिया

अब आग लगने की वजह जानने के लिए फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं जले हुए पाइपों के सैंपल और मौके से मिले दूसरे साक्ष्य जांच के लिए जुटाए गए हैं पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी कंपनी की ओर से इस घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है चाहे वो हादसा हो या फिर जानबूझकर की गई कोई कार्रवाई