बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लौट रही महिला श्रद्धालु की गौरीकुंड में अचानक मौत, यात्रा के दौरान बिगड़ी तबियत

उत्तराखंड की पवित्र केदारनाथ यात्रा एक ओर जहां श्रद्धा और आस्था से भरी होती है वहीं दूसरी ओर रास्ते में हो रही घटनाएं यात्रियों के…

n6688099601750171801787dc36c9496f443639431a942496fb7b3adb381ca92c3f8f1c2328b6be4c87ed88

उत्तराखंड की पवित्र केदारनाथ यात्रा एक ओर जहां श्रद्धा और आस्था से भरी होती है वहीं दूसरी ओर रास्ते में हो रही घटनाएं यात्रियों के लिए चिंता का कारण भी बन रही हैं। मध्य प्रदेश से बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आई एक महिला श्रद्धालु की उस वक्त अचानक मौत हो गई जब वह दर्शन के बाद लौट रही थी। घटना से यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई और लोग हैरान रह गए।

जानकारी के मुताबिक महिला श्रद्धालु की पहचान सुमित्रा बाई के रूप में हुई है जिनकी उम्र लगभग पैंतालीस साल बताई जा रही है। वह मध्य प्रदेश के रंगलाल की पत्नी थीं। बाबा के दर्शन के बाद वह जैसे ही गौरीकुंड के पास पहुँची तो अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। सोमवार रात करीब दस बजकर सत्ताईस मिनट पर यह सूचना गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी के जरिए आपदा प्रबंधन टीम तक पहुँची।

सूचना मिलते ही राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची और महिला को तुरंत गौरीकुंड अस्पताल लाया गया। लेकिन जब तक वह अस्पताल पहुँची तब तक उनकी जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी। इसके बाद शव को स्ट्रेचर के जरिए गौरीकुंड बस अड्डे तक लाया गया और फिर एम्बुलेंस से सोनप्रयाग भेजा गया।

इस बीच एक और अहम बात सामने आई है जो यात्रा में शामिल हो रहे लोगों की सेहत को लेकर चिंता पैदा कर रही है। ऋषिकेश में चारधाम ट्रांजिट सेंटर में अब तक लगभग तेरह सौ नब्बे यात्रियों को मेडिकल जांच के दौरान अनफिट पाया गया है। लेकिन उनकी जिद के आगे वचन पत्र लेकर उन्हें यात्रा पर जाने दिया गया है। ऐसे में रास्ते में तबियत बिगड़ने और जान जाने के खतरे लगातार बने हुए हैं। सरकार और प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि जो लोग बीमार हैं या पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं वो बिना मेडिकल फिटनेस के यात्रा न करें। मगर इसके बावजूद श्रद्धालु खतरा उठाने को तैयार दिख रहे हैं।