shishu-mandir

दर्जन भर जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

रामनगर। पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये आठ सटोरियों को पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार्यवाही के दौरान तीन सटोरिये पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिली की बम्बाघेर में व्यापक पैमाने पर सटटे के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर छापामार कार्यवाही करते हुये विष्णु अग्रवाल पुत्र स्व. मंगूलाल निवासी इन्दिरा कालोनी, शान्तिकुंज गली नम्बर 6, रमेश सैनी पुत्र सोहनलाल सैनी निवासी पूछड़ी, आरिश खान पुत्र जाहिद खान निवासी गैस गोदाम खताड़ी, मौ.समीर पुत्र राहत अली निवासी पुरानी आबकारी बम्बाघेर, मौ. खुर्शीद पुत्र मौ. हनीफ निवासी शिवालालपुर, दीपू कश्यप पुत्र मूलचन्द्र चौधरी निवासी बम्बाघेर हनुमान मन्दिर, रमेश चन्द्र पुत्र नन्दराम निवासी भवानीगंज, सुहैल खान पुत्र सलीम खान निवासी बम्बाघेर को बम्बाघेर के निकट नाई की दुकान के पास से 13,580 रुपये के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जबकि इस दौरान फैजान निवासी गुलरघटटी, राहुल पुत्र रमेश पंडत, निवासी मोतीमहल,वसीम पुत्र रईस खान निवासी बम्बाघेर पुलिस को देखकर मौके से फरार होने में सफल रहे।पुलिस ने पकड़े गये व फरार सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये पकड़े गये आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया।

https://uttranews.com/2019/12/17/breaking-cbse-board-cbse-examinations-from-15-february-see-the-date-sheet-here/

आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाली के एस.एस.आई जयपाल सिंह चौहान, एसआई कविन्द्र शर्मा, विपिन शर्मा, गुरजिन्दर सिंह, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, तालिब हुसैन आदि शामिल रहे। दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस स्टेशन के अंदर भी जुआ खेलने के आरोप में मौ. जावेद पुत्र मौ. शबूर निवासी खताड़ी, रहीस पुत्र रहमान निवासी बड़ी मस्जिद, तालिब पुत्र कुदरत उल्ला निवासी खताड़ी को ताश की गड्डी व 4,400 रुपये की नगदी के साथ पकड़कर इनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की है।

https://uttranews.com/2019/12/17/bageshwar-police-arrested-woman-who-sent-obscene-messages/