13 महीने का मासूम गिरा खौलते दूध में, झुलस गया पूरा शरीर, दो दिन बाद हुई मौत

भाई दूज के दिन राजस्थान के डिंग जिले के जनुथर थाने इलाके के गांव दांतलोटी में 13 माह के उम्र के बच्चे की खौलते हुए…

A 13 month old child fell into boiling milk, his entire body was burnt, he died two days later

भाई दूज के दिन राजस्थान के डिंग जिले के जनुथर थाने इलाके के गांव दांतलोटी में 13 माह के उम्र के बच्चे की खौलते हुए दूध में गिर जाने से जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद पूरे गांव में दुख का माहौल है।

मृतक बच्चे के दादा मनोरी का कहना है कि 3 नवंबर भाई दूज के दिन करीब सुबह 10:00 बजे सभी लोग घर के आंगन में थे और भाई दूज को लेकर तैयारी कर रहे थे। इस दौरान आंगन में एक चूल्हे पर कढ़ाई में खोया तैयार करने के लिए दूध रखा गया था। जहां 13 माह का मासूम कार्तिक खेलते हुए कढ़ाई के पास पहुंच गया और खौलते हुए दूध की कढ़ाई पर उसका हाथ लग जाता है, जिसके बाद कढ़ाई पलट जाती है और उसमें खौलता हुआ दूध मासूम कार्तिक के ऊपर आ गिरता है और वह पूरी तरह झुलस जाता है।

बच्चे को तुरंत कुम्हेर अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे भरतपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। भरतपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए मासूम कार्तिक की हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल लेकर गए लेकिन कार्तिक दौसा के पास रास्ते दमदम तोड़ दिया कार्तिक एक 3 साल का बड़ा भाई भी हैं और कार्तिक के पिता एक प्राइवेट नौकरी करते हैं।