shishu-mandir

किसान आंदोलन kisan aandolan के समर्थन में अल्मोड़ा के युवा, दिवंगत किसानों को दी श्रद्वांजलि

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
किसान आंदोलन के समर्थन में अल्मोड़ा के युवा

अल्मोड़ा। तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन kisan aandolan में जान गंवाने वाले किसानों को युवाओं ने अपनी श्रद्वांजलि दी। युवाओं ने कहा कि वह किसानों के आंदोलन के साथ है और सरकार को हठथर्मिता छोड़कर विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिये।

new-modern
gyan-vigyan

एसबीआई के उप प्रबंधक पद से रिटायर हुए पूर्व ओलंपियन (Former Olympian) राजेन्द्र सिंह रावत

युवाओं ने कहा कि किसानो ने यह kisan aandolan आंदोलन जारी रखना चाहिए। कहा कि हर भारत वासी आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।

saraswati-bal-vidya-niketan


शाम के समय युवा यहां शहीद स्मारक के पास एकत्रित हुए और किसान आंदोलन kisan aandolan के पक्ष में एकजुटता दिखाने के साथ ही
मोमबत्ती जलाकर दिवंगत किसानों को अपनी श्रद्वांजलि दी। युवाओं ने इसके साथ ही 26 जनवरी को घायल हुए पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

टी-बोर्ड (Tea board) उपाध्यक्ष पिलख्वाल ने किया चाय बागानों का निरीक्षण


अल्मोड़ा शिखर होटल के समीप शहीद स्मारक मे युवाओ ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वैभव पाण्डेय, सुशील साह, हिमांशु बिष्ट, उज्ज्वल जोशी, कमल कोरंगा, राहुल अधिकारी, सहित भट्ट, संगम पाण्डेय, नवीन नेगी, चंचल बिष्ट, पारस भट्ट, शुभम बिनवाल, शुभम लोहनी, अंकु नयाल, गौरव, वैभव शाह, दिव्या जोशी, आदि लोग मौजूद रहे।

अल्मोड़ा अल्मोड़ा में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान शुरु

ताजा अपडेट के लिए हमारे youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw