सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (SSJ University Almora) में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

अल्मोड़ा। नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (SSJ University Almora) में गणतंत्र दिवस समारोह 2021 धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 77 UK बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने परेड का प्रदर्शन भी किया।

new-modern
ssj University almora

इस अवसर पर विश्वविद्यालय SSJ University Almora के कुलपति प्रोफेसर भंडारी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता बड़े संघर्षों के उपरांत मिली है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें सोचना चाहिए कि हम देश के लिए क्या कर सकते हैं। कहा कि NEP 2020 के अनुरूप छात्रों के साथ साथ पूरे क्षेत्र का विकास करना भी विश्वविद्यालय का कर्तव्य होगा। बताया कि सोबन जीना विश्वविद्यालय (SSJ University Almora) द्वारा भविष्य में 5 गांवों को गोद लेकर उस गांव के विकास के लिए भी कार्य किया जाएगा।

बधाई- डॉ दीपक मेहता सहित 8 शिक्षक आईसीटी राष्ट्रीय पुरस्कार (ICT National Award) हेतु नामित

इस अवसर पर परिसर (SSJ University Almora) निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, कुलसचिव डॉ बिपिन चन्द्र जोशी, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील जोशी, विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, परिसर कुलानुशासक प्रोफेसर ए के यादव, प्रोफेसर इला साह, प्रोफेसर ज्योति जोशी, प्रोफेसर के. सी. जोशी, डॉ रेनु प्रकाश, डॉ पुष्पा वर्मा, डॉ नवीन भट्ट, डॉ ललित चंद्र जोशी, डॉ. अरशद हुसैन, डॉ.पी एस बोरा, डॉ. फराहा दीबा, क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली, डॉ चंद्र प्रकाश फुलोरिया, प्रोफेसर एन डी कांडपाल, देवेंद्र पोखरिया, प्रोफेसर जे एस रावत, डॉ एच आर कौशल, विपिन जोशी, डॉ विभाष मिश्र, प्रोफेसर अमित पन्त, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुशील भट्ट, डॉ. भगतेश्वरी कार्की, डॉ दीपा, डॉ ममता ध्यानी, प्रतिमा, डॉ गौरव कर्नाटक, डॉ देवेंद्र चमियाल, प्रोफेसर ए के नवीन, डॉ साक्षी तिवारी, डॉ विशाल शर्मा, डॉ गिरिजा शंकर पांडे, जयवीर नेगी, लल्लन कुमार सिंह, कैलाश छिमवाल, देवेंद्र धामी, विनीत कांडपाल, मनीष तिवारी, हेमा डसीला, हेमा अवस्थी, हेम पांडे, नंदन जरौत, आनंद बिष्ट, भीम सिंह, गणेश तिवारी, मनीष तिवारी, हरीश बिष्ट, संजू सिंह, आशीष जोशी, गिरीश अधिकारी, आलोक वर्मा, ईश्वर बिष्ट, गोविंद रावत, रंजीत सिरारी, डॉ पवन जोशी, त्रिलोक बिष्ट, रवि अधिकारी सहित अनेक छात्र एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रो. एन एस भंडारी बने एसएसजे अल्मोड़ा विश्वविद्यालय (SSJ Almora University) के प्रथम कुलपति

सम्बंधित ख़बरों हेतु उत्तरा न्यूज के whatsapp group से जुड़े, यहां क्लिक करें।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw