Almora- NSS set up camp at Gurudbaaz College
अल्मोड़ा, 20 जनवरी 2021
अल्मोड़ा (Almora) राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबाज की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से युवा पखवाड़े के तहत महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि दीपक कुमार, स्वयंसेवक नेहरु युवा केंद्र धौलादेवी ब्लाक, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दीपाली कनवाल, डाॅ. राजीव कुमार सक्सेना, ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि दीपक कुमार द्वारा नेहरु युवा केंद्र को ग्रामीण युवाओं के विकास में भूमिका विषय पर प्रकाश डालते हुए नेहरु युवा केंद्र के उद्देश्यों एवं क्रियाकलापों की जानकारी देकर स्वयंसेविकों को ज्ञानवर्द्धन किया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दीपाली कनवाल ने युवा स्वयंसेविकों से अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्ययोजना बनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
Almora- बाबा गंगनाथ मंदिर में हुआ माघी खिचड़ी का आयोजन
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके निर्णायक के रूप में डाॅ. राजीव कुमार सक्सेना व डाॅ. छत्रपति पंत ने योगदान दिया। प्रतियोगिता में प्रदीप सिंह बिष्ट, गीता बिष्ट, कविता जोशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा स्वयंसेवी ममता, पूरन, किरन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपाली कनवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षेणत्तर कर्मचारी नंदन सिंह, प्रताप सिंह व कुंवर सिंह ने सहयोग प्रदान किया।
