कालाढूंगी (kaladhungi) में अल्पसंख्यक महिला प्रशिक्षण का शुभारंभ

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

obc women training in kaladhungi

कालाढूंगी। भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के सौजन्य से अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को kaladhungi नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में यह शिविर 20 जनवरी तक आयोजित होगा। शिविर में 25 महिलाओं को”नई रोशनी” शिविर के माध्यम से उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाना है।

new-modern

सल्ट उपचुनाव (Salt byelection)- प्रत्याशी उतारने को लेकर उपपा कर रही मंथन

प्रथम दिन वार्ड सभासद कविता बलिया ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा उन्होंने महिलाओं में नेतृत्व कुशलता और और शिक्षा के बारे में जानकारी दी प्रशिक्षण राबिया और मुर्सलीन द्वारा दिया जाएगा।

शिविर में नैनी महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी थापा ने तमाम तरह के महिला अधिकारों व अल्पसंख्यक योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान समिति के सचिव नदीम अहमद, व सामाजिक कार्यकर्ता, जुबैर आलम आदि मौजूद रहे।

अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद


हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/