Almora: आम आदमी की जिंदगी को और बेहतर बनाने का किया जाएगा प्रयास— शेर सिंह गढ़िया

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Almora: aam admi ki jindgi ko or behtar bnane ka kiya jayega paryash

अल्मोड़ा, 13 दिसंबर 2020
राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष बनने के बाद शेर सिंह गढ़िया रविवार को पहली बार अल्मोड़ा (Almora)
पहुंचे इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

new-modern

यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत ​के दौरान शेर सिंह गढ़िया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से विकास की जो योजनायें संचालित की जा रही है उन योजनाओं से आम एवं गरीब आदमी की जिन्दगी को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा।(Almora)

उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया ने कहा कि हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि अल्मोड़ा (Almora) जनपद बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में प्रथम स्थान पर है। जबकि जनपद नैनीताल 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर दूसरे स्थान पर तथा रूद्रप्रयाग 75.91 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर तीसरे स्थान पर आंका गया है।

स्वास्थ्य विभाग में निकली सरकारी भर्ती, देखें विज्ञापन करें आवेदन

उन्होंने कहा कि बीस सूत्रीय के अन्तर्गत अनेक ऐसी योजनाएं है, जिसका लाभ देकर हम आम गरीब आदमी को विकास की धारा मे जोड़ते हुए उनका आर्थिक एवं सामाजिक विकास कर सकते हैं। कहा कि कोविड—19 के चलते विकास कार्याें में गतिरोध हुआ है, लेकिन अब स्थिति बेहतर है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) हुए कोरोना संक्रमित

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम विकास विभाग में संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण योजना, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल योजना, लघु सिचाई, मनरेगा, अनुसूचित जनजाति विकास, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत गांवों को सड़क से जोड़ने की योजनाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।

साप्ताहिक करंट अफेयर्स (Current affairs) 7-13 दिसंबर

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की जा रही है जिसका आम जनमानस अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है। कहा कि प्रत्येक जनपद स्तर पर उनके द्वारा बैठकें आयोजित कर बीस सूत्रीय कार्यक्रम के सभी मदों की गहन समीक्षा की जायेगी।

इस अवसर पर चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, तहसीलदार संजय कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी जीएस कालाकोटी, नायब तहसीलदार मनीषा मारकाना, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता भट्ट, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील बिष्ट, कैलाश गोस्वामी, मनोज जोशी, अमित शाह, शैलेन्द्र साह, रमेश बहुगुणा, पूनम पालीवाल, धर्मवीर आर्या, संजय डालाकोटी, प्रकाश भट्ट, मधुसूदन जोशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें