corona awarness- मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति अल्मोड़ा ने चलाया जन जागरूकता अभियान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

corona awarness programme by Manorama dabral Jan Kalyan samiti Almora

new-modern

पेंशनरों के लिए जरुरी खबर- अब घर बैठे इन तरीकों से जमा कर सकते हैं अपना Life Certificate

अल्मोड़ा। मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति अल्मोड़ा के सदस्यों द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के प्रति सजग रहने (corona awarness) के लिए जनता के बीच में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत लोगों को संक्रमण से बचाव के उपाय बताने के साथ ही वायरस से बचाव संबंधी विभिन्न प्रकार की सामग्री का वितरण करना आदि है।

इसी क्रम में समिति के मुख्य संयोजक हिमांशु काण्डपाल, जिला संयोजक आनंद सिंह बिष्ट, महिला संयोजक भावना तिवार एवं भाष्करानंद तिवारी, डाॅ राजेश कुमार सिंह, धर्म निरपेक्ष के सस्थापक विनय किरौला द्वारा नगर के खत्याड़ी गांव के 50 लोगों को सेनिटाइजर का निःशुल्क वितरण किया गया।

अल्मोड़ा में पाँक्सो (POCSO)का मामला आया सामने, पुलिस ने मामला किया दर्ज

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें