shishu-mandir

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत की परिसर की सफाई:एसएसजे परिसर में चला स्वच्छता अभियान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- एस एस जे परिसर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया।परिसर में निदेशक प्रो आर एस पथनी की अध्यक्षता में संगीत विभाग की छात्राओं ने राष्ट्रगान,कुलगीत सहित अनेक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस अवसर पर योग विभाग की छात्र-छात्राएं ,एन सी सी के कैडेट सहित अनेक प्राध्यापक व कर्मचारी ,छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।तत्पश्चात परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया।जिनमे योग विभाग व एन सी सी कैडेट के नेतृत्व में परिसर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता की गई ।स्वच्छता अभियान में शामिल निदेशक प्रो आर एस पथनी,जिलाधिकारी नितिन भदौरिया,एस डी एम विवेक रॉय, सी डी ओ,डॉ नवीन भट्ट ,प्रो मोइन,प्रो शेखर जोशी,डॉ मुकेश सामन्त,डॉ देवेंद्र धामी,डॉ लल्लन सिंह,डॉ प्रेम पांडेय,डॉ पुष्पा वर्मा,डॉ कुसुमलता, डॉ नंदन बिष्ट,डॉ तेजपाल सहित परिसर के प्राध्यापकगण, कर्मचारी वर्ग व छात्र संघ पदाधिकारी शामिल हुए।स्वच्छता अभियान में योग विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया उपजिलाधिकारी विवेक रॉय व परिसर निदेशक प्रो आर एस पथनी ने विशेष रूप से योग विभाग के छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।

new-modern
gyan-vigyan