अल्मोड़ा: कोरोना पेशेंट को लेने गया एम्बुलेंस चालक मिला नशे में धुत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

Ambulance driver found drunk, एम्बुलेंस चालक मिला नशे में धुत

अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2020 कोरोना संक्रमित मरीज को लेने अस्पताल पहुंचा एक एम्बुलेंस चालक शराब के नशे में धुत मिला.

new-modern

यही नहीं चालक ने सरकारी अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेस अस्पताल अल्मोड़ा में कोविड—19 डयूटी में तैनात एंबुलेंस चालक मदन मोहन बिष्ट बुधवार दोपहर को सरकारी अस्पताल सोमेश्वर में एक कोरोना संक्रमित मरीज को लेने गया था.(एम्बुलेंस चालक मिला नशे में धुत)

एंबुलेंस चालक जब अस्पताल में पहुंचा तो, वह नशे में धुत था. इस दौरान उसने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसकी जानकारी सोमेश्वर थाने में दी गई.

थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर अस्पताल पहुंचे. नशे में धुत होकर अस्पताल में न्यूसैन्स फैलाने पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की. (एम्बुलेंस चालक मिला नशे में धुत)

थानाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि एंबुलेंस चालक राजस्व विभाग में चालक के पद पर कार्यरत है. वर्तमान में वह कोविड—19 की डयूटी में बेस अस्पताल अल्मोड़ा में तैनात है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर उसे भविष्य में इस तरह के कृत्य न करने की शख्त हिदायत दी गई.