shishu-mandir

अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस आयोजन की रूपरेखा हुई तय

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

स्वतंत्रता दिवस तैयारियों को लेकर एडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश,कोविड के चलते इस बार कई कार्यक्रमों का नहीं हो पाएगा आयोजन

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा, 06 अगस्त 2020— स्वतंत्रता दिवस कोविड के चलते इस बार केन्द्र सरकार के गाइड लाइन के अनुसार मनाया जाएगा.

कार्यक्रमों के दौरान प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बड़ी सभाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा. लेकिन सीमित संख्या में ध्वजारोहण और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

स्वतंत्रता दिवस

अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस को मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा हालांकि कोविड-19 संक्रमण के फैलाव के मददेनजर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के दिन प्रातः 9ः00 बजे झण्डारोहण कार्यक्रम सभी कार्यालयों में आयोजित किया जायेगा. इसमें सामाजिक दूरी, मास्क पहनना व सेनिटाईजेशन किया जाना आवश्यक है. वही कलैक्ट्रेट में 9ः30 बजे झण्डा फहराया जायेगा.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष बड़ी सभा, प्रभातफेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे.
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस दिन कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस दिन देशभक्ति गीत व देश की अखण्डता व एकता को बनाये रखने वाली धुन केबल व लाउडस्पीकर के माध्यम से चलाये जाय साथ ही लोगो को 15 अगस्त की महत्ता के बारे में भी बताया जाय.

अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये.

बैठक में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका आदि उपस्थित थे.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

must see here