Gairsain Summer Capital of Uttarakhand
देहरादून, 08 जून 2020
उत्तराखंड में लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार गैरसैंण(भराड़ीसैंण) को राजधानी का दर्जा मिल ही गया. गैरसैंण(Gairsain) को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा करने के बाद राज्य सरकार ने सोमवार को आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.
ज्ञात हो कि 4 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साल 2020-21 का बजट पेश करने के बाद अंत में गैरसैंण (Gairsain) ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा की थी. राज्यपाल की ओर से आज सरकार के इस फैसले का मंजूरी दे दी गई है. जिसके बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं.
उत्तराखंड अब दो राजधानी वाला प्रदेश बन गया है. लंबे संघर्षों और उत्तराखंड आंदोलनों के शहादतो के बाद आखिरकार उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के सपने के अनुरूप पहला कदम गैरसैण की तरफ बढ़ा है. अब गैरसैण (Gairsain) उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी विधिवत रूप से हो गई है.
हालांकि चिह्नित राज्य आंदोलनकारी गैरसैंण को स्थायी राजधानी की मांग कर रहे है. राज्य आंदोलनकारियों ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया है.


