अल्मोड़ा में पांच नए कोरोना पाजीटिव(corona positive), संक्रमितों संख्या पहुंची 69, प्रदेश में कोरोना पाँजिटिव 1200 के करीब

अल्मोड़ा में पांच नए कोरोना पाजीटिव(corona positive), संक्रमितों संख्या पहुंची 69, प्रदेश में कोरोना पाँजिटिव 1200 के करीब

अल्मोड़ा: 5 जून 2020: अल्मोड़ा में कोेरोना पाँजीटिवों (corona positive)की संख्या लगातार बढ़ रही है.


शुक्रवार को पांच नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अल्मोड़ा की कुल कोरोना पाँजिटिवों(corona positive) की संख्या 69 पहुंच गई है, प्रदेश का आंकड़ा 1200 को छूने को तैयार है.

https://uttranews.com/government-jobs-notification-of-uttarakhand-june-2020/


पिछले चार दिनों में अल्मोड़ा में 1 पाँजीटिव मिला था. लेकिन शुक्रवार को एक साथ पांच लोगों में केरोना वायस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

अब यह संख्या अल्मोड़ा में 69 पहुंच गई है. अल्मोड़ा में अभी 58 लोगों के सैंपल आने हैं. एक व्यक्ति में मौत के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस की व्यक्ति पिछले 29 मई को अस्पताल लाने के दौरान मृत्यु हो गई है.

पूरे प्रदेश मेँ शुक्रवार को 46 लोगों की रिपोर्ट पाँजीटिव (corona positive)आई है.

जिलेवार विस्तृत सूचना नीचे दी गई है

IMG 20200605 WA0010
IMG 20200605 WA0008 1