विधायक सुरेन्द्र जीना ने क्षेत्र के बाजारों और कस्बों में कराया सेनीटाइजेशन(Sanitization), लोगों को बांटे मास्क

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Sanitization

new-modern

भिकियासैंण सहयोगी। सल्ट के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने सीएचसी देवायल सल्ट का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली।

तथा डोटियाल बाजार से मरचूला तक के सभी बाजारों में सेनेटाइजर(Sanitization) करवाकर लोगों को मास्क वितरित किये हैं।

Sanitization

विधायक जीना ने डोटियाल झिमार, पैसिया, नौकुचिया, कालीगांव, जालीखान, कपराढ़ेय्या, भारतीय स्टेट बैंक मौलेखाल, मौलेखाल बाजार, जिला सहकारी बैंक तहसील, शशीखाल, नोपटूआ, सीएचसी देवायल, हिनौला, झडगांव व पुलिस चौकी मरचूला तक सभी बाजारों को सेनेटाइजर करवाया व सेनेटाइजर और मास्क वितरत किये,

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवायल का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया प्रभारी चिकित्साधिकारी सल्ट डॉ सौरभ सिंह ने बताया कि दो कॉन्टाइन वार्ड बनाए है तथा उपलब्धता के अनुसार दवाइयां उपलब्ध है।

विधायक ने लोगों से अपने घरों में रहने, विशेष कार्य के लिए ही तय समय में बाज़ार आने,सोशियल दूरी बनाए रखने की अपील कर प्रशासन द्वारा जारी किये गए निर्देशों का पालन करेने को कहा है। इस मौके पर सुजीत सिंह चौधरी, विक्रम बिष्ट, भगवत बौरा, देवी दत्त शर्मा आदि रहे।