बुधवार 25 मार्च की सुबह जैसे ही छूट की निर्धारित अवधि शुरू हुई दुकानों,सड़कों में उमड़ी भीड़ ने social distancing की सारे जागरूकता को नकार दिया। लगभग सारी जगहों में ऐसी ही भीड़ देखी गयी।अल्मोड़ा में भी लोगों की भीड़ देखी गई।


नीरज भट्ट गंगोलीहाट। social distancing को लेकर बुद्धिजीवियों के शहर अल्मोड़ा ने जहां निराश किया वही गंगोलीहाट के पोखरी गांव की एक तस्वीर ने सोशल…
बुधवार 25 मार्च की सुबह जैसे ही छूट की निर्धारित अवधि शुरू हुई दुकानों,सड़कों में उमड़ी भीड़ ने social distancing की सारे जागरूकता को नकार दिया। लगभग सारी जगहों में ऐसी ही भीड़ देखी गयी।अल्मोड़ा में भी लोगों की भीड़ देखी गई।


