ढोल दमाऊं (dhol damau) के हुनरमंद कलाकार भुवन रामदास का निधन, लोक कला जगत में शोक (grief) की लहर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा: 7 मार्च 2020 : ढोल दमाऊ (dhol damau) के हुनरमंद कलाकार जागेश्वर निवासी भुवन राम दास का निधन हो गया है|

new-modern

उनके आकस्मिक निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है|भुवन रामदास ही वह शख्स थे जिनके अथक प्रयासों से जागेश्वर धाम के पौराणिक वाद्य यंत्रों को देश ही नहीं अपितु विदेशों में पहचान मिल पाई उनके नेतृत्व में” भुवन रामदास एवं पार्टी “द्वारा अपने हुनर व पौराणिक वाद्य कला से जागेश्वर धाम को घर-घर तक पहुंचाया|

उन्होंने दो दिन पहले ही होली कार्यक्रम में पूरे उत्साह से शिरकत की थी|
मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट , पूर्व प्रधान हरिमोहन भट्ट, स्थानीय जनता व जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा भुवन रामदास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा मंदिर समूह के पुजारियों द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कामना की गई |

समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने कहा कि भुवन रामदास व उनके परिवार द्वारा ही मंदिर समूह के अंतर्गत दिन में तीन समय नौमत(dhol damau) लगाने का कार्य किया जाता रहा है मंदिर समूह के अंतर्गत पौराणिक पूजा पद्धति में सर्वप्रथम देवों को जगाने का कार्य नौमत के माध्यम से भुवन रामदास व उनके परिवार द्वारा ही किया जाता रहा है |

prakash elevctronics almora

भुवन राम दास की मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है लोगों का कहना है कि पौराणिक वाद्य यंत्रों का कलाकार हमें छोड़कर चले गया है|

सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की |उनकी बहु प्रेमा आर्या वर्तमान में फुलई जागेश्वर गांव की प्रधान भी हैं|

इधर लोक गायक गोपाल सिंह चम्याल ने भी लोक कलाकार भुवन रामदास के निधन पर गहरा शोक जताया है|

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1