shishu-mandir

गंगा स्वच्छता मंच ने की रत्नेशवर मंदिर की साफ सफाई

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता मंच, अल्मोड़ा के तत्वाधान में रत्नेश्वर मंदिर मे साफ सफाई और पौधरोपण किया गया। गौरतलब है कि गंगा स्वच्छता मंच द्वारा जनपद में शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, वृक्षारोपण के कार्यक्रम विभिन्न स्थानो में आयोजित किये जा रहे है। मंच का प्रयास है कि रोपित किये गये पौधों की पूरी तरह से देखभाल की गयी। ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ को मूर्त रूप देने हेतु सामाजिक संगठनों तथा विभागों एव जनसहभागिता से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी एव प्रदेश संयोजक जितेन्द्र सेमवाल ने प्रदेश में स्वच्छ पेयजल हेतु स्त्रोतों की सफाई द्वारा वृक्षारोपण एवं अहिमानीय नदियों के संरक्षण क लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विभागों/छात्र-छात्राओं तथा सामाजिक संगठनों द्वारा धन्यवाद अर्जित किया है। इस मौके पर प्रदेश सह-संयोजक श्री अरविन्द चन्द्र जोशी ने बताया कि स्वच्छता एवं वृक्षारोपण मे पूर्ण सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं एवं सरकारी विभागों के सदस्यों को योगदान के मूल्यांकन उपरान्त प्रशस्ति पत्र से स्वच्छता मंच, भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम में जिला संयोजक दीपक वर्मा, कार्यालय प्रभारी सुनील कुमार, डा0 एल0एम0 पन्त, सचिन साह, जागेश्वर प्रसाद, उमेश चन्द्र साह आदि सहित मातृ शक्ति संगठन (कुमाऊँ सम्भाग) की विभाग संयोजिका गंगा जोशी, श्रीमती थापा, गोस्वाम, सिद्ध बाबा भोलेनाथ मंदिर समिति के जंग बहादुरथापा, अरविन्द जोशी, हेम थापा, संदीप, संजय अधिकारी, मनीष थापा, पिंटों आदि ने कार्यक्रम को सम्पन्न काने में महत्वूपूर्ण योगदान दिया।