कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने की सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान की मांग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने उच्च शिक्षा में कार्यरत प्राध्यापकों के सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है। मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि 2016-2018 तक के एरियर को यथाशीघ्र अवमुक्त किया जाए।

new-modern

शिक्षक संघ का कहना है कि राज्य सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में एरियल की राशि को शामिल कर जून माह में इसका शासनादेश भी जारी कर दिया था परन्तु वर्तमान तक धनराशि का भुगतान नहीं हुआ है जिससे कर्मचारियों में रोष है। शिक्षक संघ की तरफ से अध्यक्ष डॉ ललित तिवारी, महासचिव डॉ सुचेतन साह, उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार समेत सभी प्राध्यापकों ने सरकार से एरियल का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है।