

इस श्रंखला में हुए कार्यक्रम में कनिष्ट व वरिष्ट वर्गों में स्वच्छता और हमारा परिवेश विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
must read it
विद्यालय के अध्यापक अशोक कुमार उप्रेती ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रमों के जरिये जागरूकता बढ़ाई जा सकती है और स्वच्छता को अपने अंदर लाकर उस पर अमल करने की आवश्यकता को बताया. अध्यापक नीरज जोशी ने जागरूकता अभियान कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया.अध्यापक दिनेश पाण्डे ने स्वच्छता पर विद्यालय में किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया और पर्यावरण संबंधित कुमाॅउनी गाना प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र पाठक द्वारा पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिये आदतों को बदलना आवश्यक बताया गया.
के निस्तारण पर बात रखी. गौरव नयाल द्वारा महात्मा गाॅधी के सपने को रखते हुए कहा कि गाॅधी जी स्वयं स्वच्छता का कार्य करते थे. साथ ही घर से निकले जैविक कूड़े से विभिन्न प्रकार की खादें बनाकर उसका खेती में उपयोग को बताया.
must fread it
अभियान में विद्यालय के अध्यापक नवीन काण्डपाल, अनुज कुमार उपाध्याय, मोहन नेगी, महेन्द्र प्रकाश, सुरेश कर्नाटक, डाॅ0 मनोज जोशी,हरीश लाल टम्टा,अध्यापिकाओं में किरन भाकुनी, नीना मनोला सहित समस्त कर्मचारियों ने सहयोग दिया.
must read it
